Breaking news
बागपत।राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के निर्देश पर रालोद का एक प्रतिनिधि मंडल रटोल गाँव में मृतक पेंटर साजिद के परिजनों से मिला और न्याय की इस लड़ाई में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।ब
बता दें पुलिस पिटाई से गांव रटौल निवासी पेंटर साजिद की मौत का आरोप लगा था
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर गठीना , सिवालखास के विधायक गुलाम मोहम्मद , पूर्व मंत्री डॉक्टर मेराजुद्दीन , शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी , थानाभवन के विधायक अशरफ अली राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कुलदीप उज्जवल , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नवाब अहमद , जिला अध्यक्ष बागपत रामपाल धामा , बागपत चेयरमैन रोजुद्दीन शामिल रहे।
" "" "" "" "" "