Breaking news
मुजफ्फरनगर। आम पार्टी के नेता और शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष हाजी अकरम ने आज शाहपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित भाजपा नेताओं के साथ कावड़ियों के स्वागत के लिए होल्डिंग लगवाए थे जिसके बाद यह होल्डिंग चर्चाओं का विषय बन गया देर शाम हाजी अकरम ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा में आस्था जता दी और कहा 2024 में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के चुनाव में सहयोग करेंगे जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के शाहपुर मंडल अध्यक्ष एकांश त्यागी ने थाना अध्यक्ष शाहपुर को एक पत्र लिखकर शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है उन्होंने हाजी अकरम पर आरोप लगाया है कि हाजी अकरम भारतीय जनता पार्टी में नहीं है और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ अपना फोटो लगाया है और वर्तमान में हाजी अकरम का भारतीय जनता पार्टी से कोई नाता नहीं है ना ही वह पदाधिकारी हैं ना सदस्य हैं और वह फोटो का प्रयोग पर भारतीय जनता पार्टी नेताओं के साथ भाजपा की छवि खराब करने का कार्य कर रहे हैं जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष उत्पन्न हो गया है अतः हाजी अकरम पर कानूनी कार्रवाई करने की कृपया करें!!