Breaking news

यूपी के संभल जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दुल्हन और उसकी मां की अजीबोगरीब हरकतों के चलते दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया आरोप हैं कि शादी की रस्मों के बीच दुल्हन की मां नशे में डीजे पर जम कर झूमी तो वहीं दुल्हन ने स्टेज पर लोगों को फ्लाइंग किस कर माहौल को शादी की जगह दोस्तों संग पिकनिक पार्टी जैसा बना डाला दूल्हे ने जब सास और दुल्हन की काली करतूतें देखीं तो दूल्हे ने शादी होने से पहले ही शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया

अक्सर आपने शादी के मौके पर दहेज की मांग को लेकर या फिर अन्य किसी वजह से रिश्ते टूटने की खबरों को देखा या फिर सुना होगा लेकिन शादी की रस्मों के दौरान दुल्हन और उसकी मां की अजीब हरकतों के चलते शादी टूटने के किस्से कम सुने होंगे ताजा मामला संभल जिले के हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन मोहल्ले का है यहां के रहने वाले युवक की शादी जिले की युवती के साथ तय हुई थी तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक दुल्हन पक्ष लड़की और रिश्तेदारों को लेकर सरायतरीन पहुंचा शादी की सभी तैयारी पूरी थीं इस दौरान दूल्हे पक्ष के लोग शादी की खुशियों में बेहद खुश थे बारात नाचते गाते दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची आरोप है कि द्वारचार की रस्म के दौरान दुल्हन की मां ठीक तरीके से थाली नहीं पकड़ पा रही थी हालांकि दूल्हे पक्ष के लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया और शादी की रस्मों को आगे बढ़ाना शुरू किया इसी बीच दुल्हन की मां शादी समारोह में लगे डीजे पर पहुंच गई और डांस पार्टनर के साथ उसने बिंदास डांस किया आरोप है कि दुल्हन की मां शराब के नशे में धुत थी सास के इस रूप को देखकर दूल्हा तथा बारातियों के होश उड़ गए हद तो तब हो गई जब दुल्हन स्टेज पर पहुंची और लोगों से हाथ मिलाने लगी आरोप है कि दुल्हन ने इस दौरान लोगों को फ्लाइंग किस भी किया… होने वाली सास और दुल्हन के इस रूप को देखकर दूल्हे का दिमाग चकरा गया और उसने शादी से इंकार कर दिया दूल्हे के शादी से इंकार करने के फैसले से शादी समारोह में खलबली मच गई हालांकि इस दौरान दूल्हे और उसके परिजनों को मनाने की लाख कोशिश की गई मगर दूल्हा और उसके परिजनों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया दूल्हे के पिता का आरोप है कि उनके बेटे ने दुल्हन और उसकी मां की हरकतों को देखते हुए शादी से इंकार किया है बाहर हाल अब यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

वाइट:- दूल्हा नीरज शर्मा

रिपोर्ट:- सतीश सिंह

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *