Breaking news
लव जिहाद में मामले में फिर शुरू हुई घर गिराने की कार्यवाही, फोर्स ने लव जिहाद के आरोपी के घर मे चलाया बुलडोजर
नीरज सिंह/,फतेहपुर
फतेहपुर जिले में लव जिहाद के बाद हिंदू लड़की की हत्या के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के दोबारा घर पर बुलडोजर चलवा दिया। बुलडोजर की इस कार्यवाई से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और शांति के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और सोमवार को घटना के सह अभियुक्त आरोपी के पिता और उसके भाई ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में समर्पण कर दिया।
फतेहपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज के रहने रेप के आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर के घर पर जिला प्रशासन ने दोबारा बुलडोजर की कार्यवाई की है और पूरे घर को जमीदोज किया जा रहा है। बुलडोजर की कार्यवाई के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई थी।पुलिस ने इस मामले में पहले ही घटना के मुख्य अभियुक्त सोनू उर्फ सिकंदर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और सोमवार को घटना के सह अभियुक्त आरोपी के पिता इस्लाम घोषी और उसके भाई अलाउद्दीन ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में समर्पण कर दिया है।
आपको बताते चलें की राधा नगर थाना क्षेत्र के उमरी गांव का रहने वाला एक हिंदू परिवार सूरत में रहता है। वह 22 जून को शादी में शामिल होने के लिए गांव आया हुआ था साथ में उसकी 17 वर्षीय बेटी भी आई थी और बिंदकी कोतवाली इलाके के अक्सा मैरिज हाल से रात करीब 11 बजे उसकी बेटी लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया । जिसके बाद पिता ने बेटी की लापता होने की सूचना देर रात ही कोतवाली में दी लेकिन पुलिस ने इसे नजरंदाज कर दिया और 23 जून की सुबह लहूलुहान हालत में पास के निर्माणधीन मकान में उसकी लड़की मर्णाशन हालत में पड़ी मिली। जिसे उपचार के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गई। लड़की की मौत के बाद सोमवार की देर रात जब परिजन बेटी के शव को लेकर गांव पहुंचे तो लोग गम और गुस्से में थे। हिंदूवादी संगठनों ने भी इस घटना के विरोध में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी ।
" "" "" "" "" "ब्रेकिंग फ़तेहपुर
लव जिहाद में मामले में फिर शुरू हुई घर गिराने की कार्यवाही, फोर्स ने लव जिहाद के आरोपी के घर मे चलाया बुलडोजर
बुलडोजर के एक्सन से मचा हुआ है हड़कंप
खबर विस्तार से— https://t.co/Q3UHxRhzeF pic.twitter.com/3ND1TDkTiV
— Anuj Tyagi (@AnujTyagi8171) July 4, 2023