Breaking news

मुजफ्फरनगर त्यागी समाज ने आज एक प्रेस वार्ता फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में की. जिसमें त्यागी समाज ने शुक्रताल की माता राज नंदेश्वरी जी के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी.

त्यागी समाज के द्वारा बताया गया शुक्रताल में स्थित आश्रम की संचालिका स्थापक साध्वी राज नंदेश्वरी जी ने जनपद मेरठ में एक गांव में त्यागी समाज के परिवार में जन्म लिया था बाद में उन्होंने गृहस्ती का जीवन छोड़ कर सन्यास ले लिया था और उन्होंने शुक्रताल में आकर आश्रम बनाया जिसमे समाज के लोगो का सहयोग रहा , त्यागी समाज के लोगों का आश्रम में लगातार सहयोग चलता रहा समाज के लोग साध्वी राज नंदेश्वरी जी को माता जी को कहकर बुलाते थे माताजी के सभी समाज में अनुयाई थे हर वर्ष त्यागी समाज के लोग आश्रम के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे वह सहयोग राशि भी करते थे अचानक 27 मई को माता जी का संदिग्ध स्थिति में स्वर्गवास हो गया जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में त्यागी समाज के गणमान्य लोग आश्रम में पहुंचे उन्होंने माताजी के पार्थिव शरीर को देखकर शंका जाहिर की उन्होंने पोस्टमार्टम कराने की इच्छा जाहिर की परंतु आश्रम में मौजूद प्रकास जो माताजी का गुरु बना हुआ था उसने माता जी के शरीर का पोस्टमार्टम ना करा कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जल्दबाजी में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया मतलब जला दिया और बाद में माता जी के गुरु जी प्रकाशनंद जो अब तक गुरु बने हुए थे वह अपने को माता जी के पति रूप में दर्शाने लगते हैं जिसका उनके भक्तजनों में जबरदस्त आक्रोश है भक्त जनों का मानसिक आहत हुआ है अतः हमरा जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इस मामले जांच पड़ताल कर जो इसमें साजिश हुई है उसको सामने लाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष हरिओम त्यागी , हरीश त्यागी सोहजनी वाले ,जॉनी त्यागी सोहजनी, अनुज त्यागी केंदुकी, आशीष त्यागी बेहड़ी,हिमांशु त्यागी जड़ौदा पांडा ,बृजेश त्यागी अंबेहटा ,शेखर त्यागी,डॉक्टर अमित त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *