ग्रेटर नोएडा। पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसाइटी के बच्चों ने जन जागरण के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घर के कूड़ा करकट का प्रबंधन करना सीखा। बच्चों ने जागरूकता अभियान के तहत मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी जैसे नारे लगाकर लोगों में अलख जगाई।
होम कंपोस्टिंग प्रदर्शन बिंदिया कंबोज द्वारा किया गया। जिसमें फल और सब्जियों के छिलकों को रीसायकल करके खाद बनाना सिखाया और खाद इकाई एक निवासी के घर में स्थापित कर उन्हें होम कम्पोस्टिंग करना सिखाया। कम्पोस्ट बनाने का सीधा फायदा मिलता है, क्योंकि आपका गीला कचरा लैंडफिल नहीं पहुंचता है और दूसरा घर पर ही रीसायकल करके खाद बनाया जाता है। जिससे उसका घर पर ही निपटारा हो जाता है। जिससे हम घर पर ही ऑर्गेनिक सब्जी लगाएंगे। फल सब्जियों के छिलकों का रीसायकल होकार मिट्टी में जाना ही एक समाधान है। नहीं तो किचन वेस्ट कहीं ना कहीं ड्राई के साथ मिलकर लैंडफिल्स में पहुंचता है और उससे मीथेन गैस निकलकर एनवायरनमेंट को नुकसान पहुंचता है। सोसाइटी में भी ग्रीन और ब्लू डस्टबिन में कचरा अलग एकत्र होगा। उन्होंने बताया कि किचनवेस्ट से कम्पोस्ट सोसाइटी में स्थापित मशीन से बनेगा। रीसाइक्लिंग यूनिट माई सोसाइटी के द्वारा सिर्फ सूखा कचरा भेजा जाएगा। बच्चों की इस पहल की सभी ने सराहना की। नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों ने बड़ों को महत्त्वपूर्ण संदेश दिया।
" "" "" "" "" "