-ग्रामीण क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को निखारने की एक नई पहल की हुई शुरुआत
-मिल के आला अधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल
देवबंद। संवाददाता
ग्रामीण क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा वालीबॉल किट का वितरण शुरू किया गया। अभियान
के प्रथम चरण में गांव बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल को शुगर मिल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वालीबॉल किट दी गई।
त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा के आव्हान पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को को निखारने और युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास मजबूत करने के उद्देश्य से वालीवाल किट का वितरण शुरू किया गया। अभियान के प्रथम चरण में शनिवार को बचीटी गांव एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में पहुंचे शुगर मिल के डीजीएम डॉक्टर भोपाल सिंह तोमर, गन्ना प्रबंधक विपिन त्यागी, गन्ना अधिकारी संजय त्यागी समेत आला अधिकारियों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंध तंत्र को वालीवाल किट का वितरण किया। गन्ना मील के डीजीएम गोपाल सिंह तोमर ने बताया कि मिल द्वारा क्षेत्र के 40 गांव को वॉलीबॉल किट का वितरण किया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को वॉलीबॉल खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। गन्ना प्रबंधक विपिन त्यागी ने कहा खेल ही मानव जीवन का मुख्य आधार है। शुगर मिल द्वारा क्षेत्र में किसानों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार रखते हुए उनके बच्चों को भी खेल क्षेत्र में आगे आने का मौका दिया जा रहा है। उधर, शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने बताया कि त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए वालीवाल किट वितरण करने के साथ-साथ शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में भी निरंतर हितकारी कार्य किए जा रहे हैं। जिनमें चिकित्सा सेवाओं के लिए फ्री एंबुलेंस, किसानों को खेती के लिए छोटे ट्रैक्टरों में सब्सिडी, समय पर गन्ना भुगतान समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "