मुज़फ्फरनगर
छपार। गांव बरला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की 36 वी पुण्यतिथि पर पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रदांजलि दी।
पुरकाजी ब्लाक के गांव बरला में शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि मनाई गई। त्यागी-ब्राह्मण भूमिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी व सेवानिवृत्त इंजीनियर ब्रजभूषण त्यागी ने पत्रकारों के साथ उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। मांगेराम त्यागी ने कहा कि बाबू जी ने ग्रामीण पत्रकारों के हक की लडाई लडने का काम किया। और निष्पक्ष पत्रकारिता की। हम उन्हें नमन करते है। वरिष्ठ पत्रकार दीपक त्यागी ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को पहचान दिलाने व उनके हक की लडाई लडने के लिए 1985 में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन किया। जो संगठन आज पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हकों की लडाई लडने का काम कर रहा है। उन्होंने पत्रकारों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार डा. जसवीर सिंह, भाजपा नेता बादल त्यागी, फरमान त्यागी, अमजद कुरैशी, अमित शर्मा, दीपक धीमान आदि पत्रकार मौजूद रहे।