लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 81 रनों से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ इस सीजन लखनऊ का सफर भी खत्म हो गया. 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए. इसके बाद टीम 101 रन बनाकर सिमट गई. 32 रनों के अंदर टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए.
एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार के बाद लखनऊ टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या काफी मायूस दिखाई दिए. उन्होंने मैच के बाद कहा कि हम इस मैच में एक समय काफी अच्छी पोजीशन पर थे. लेकिन अचानक हमारे लिए चीजें काफी तेजी के साथ बदल गई. मैने भी गलत शॉट खेला. हमें बेहतर खेल दिखाना चाहिए था. मुझे वह शॉट नहीं खेलना चाहिए. मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. इस पिच पर गेंद काफी अच्छे से बल्ले पर आ रही थी. हमें सिर्फ बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी.
क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा कि हमने स्ट्रेटिजिक ब्रेक के बाद बिल्कुल भी बेहतर खेल नहीं दिखाया. क्विंटन डी कॉक एक अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन काइल मायर्स का यहां पर बेहतर रिकॉर्ड है. इसीलिए हमने उन्हें इस मुकाबले में शामिल करने का फैसला किया था. मुंबई के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में काफी बेहतर खेल दिखाया और उनके तेज गेंदबाजों ने भी काफी अच्छी बॉलिंग की.
मुंबई की अब दूसरे क्वालीफायर में गुजरात से होगी भिड़ंत
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देने के साथ दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है. अब उन्हें 26 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलना है. बता दें कि गुजरात को पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
" "" "" "" "" "