देवबंद (सहारनपुर)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने बुधवार को देवबंद कोतवाली क्षेत्र के इमलिया गांव में एक मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया। तीन घंटे की पूछताछ के बाद टीम इमाम को छोड़कर लौट गई। टीम ने इमाम के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित भनवाड़ा गांव में घर पर भी छापा मारकर वहां दस्तावेजों को खंगाला। बताया गया है कि एनआईए ने हवाला कारोबार जुड़े होने के शक पर इमाम को हिरासत में लिया था।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इमलिया गांव पहुंची। यहां टीम ने गांव की मस्जिद के इमाम मौलाना कासिम को हिरासत में लिया और उसे अपने साथ देवबंद कोतवाली ले गई। सूत्रों ने बताया कि टीम ने मौलाना कासिम से उसकी आइडी, बैंक एकाउंट समेत अन्य दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उसकी कॉल डिटेल भी खंगाली। करीब तीन घंटे बंद कमरे में पूछताछ के बाद टीम ने इमाम को छोड़ दिया। इमलिया के पूर्व प्रधान पप्पू सहित अन्य ग्रामीण इमाम को अपनी सुपुर्दगी में साथ ले गए।
ग्रामीणों के मुताबिक मौलाना कासिम लगभग तीन वर्षों से उनके गांव की मस्जिद में इमामत कर रहे हैं और मस्जिद में बने मदरसे में बच्चों को पढ़ाते भी हैं। इमाम कासिम का कहना है उन्हें पता ही नहीं कि एनआईए की टीम ने उन्हें क्याें हिरासत में लिया। उनसे जो सवाल किए गए, उनके सही जवाब दिए गए। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
उधर, एनआईए ने पहले मौलाना कासिम के जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भनवाड़ा में स्थित घर पर भी छापा मारा। यहां टीम ने काफी समय तक कासिम से संबंधित दस्तावेज खंगाले, जिसके बाद एनआईए टीम देवबंद पहुंची। इस मामले में कोई भी स्थानीय अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।