Breaking
राजसत्ता पोस्ट ब्यूरो

जौनपुर, कप्तान सुपर कॉप अजय पाल शर्मा ने केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी “सिंघम” और तेजतर्रार मुफ्तीगंज पुलिस चौकी प्रभारी चंदन राय को अलग-अलग स्थानों में ट्रांसफर किया ,दोनों का केराकत में कार्यकाल सराहनीय रहा.

नागरिकों ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी.

इस अवसर पर कोतवाली थाना परिसर में आदेश त्यागी और मुफ्तिगंज चौकी में चंदन राय ने हमराहियों और नागरिकों के सहयोग और व्यवहार को याद किया,नागरिकों ने कहा दोनों अधिकारी अपने अपने व्यवहार न्याय प्रियता और कार्यशैली से बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली थी, उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान ने कोतवाल आदेश त्यागी को केराकत से शाह गंज कोतवाली और चंदन राय को मुक्तिगंज पुलिस चौकी से रामपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है बता दे कोतवाल आदेश त्यागी अपराधियों व मनबढो से सख्ती के साथ पेश आते थे इसके कारण अतिक्रमणकारियों व मनबढो में दहशत व्याप्त रहा,आदेश त्यागी बहुत ही सरल स्वभाव के थे जो कमजोर व सही फरियादियों की पूरी मदद करते थे जो सिंघम के नाम से नगर व क्षेत्र में चर्चित रहे, इसी तरह सब इंस्पेक्टर चंदन राय भी अपराधियों पर शिकंजा कसे हुए थे, दोनों ही अधिकारियों के विदाई समारोह में हम भाइयों के साथ साथ नगर व क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे!!


बता दे एसपी जौनपुर सुपर कॉप अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में आदेश त्यागी ने पुलिस का इकबाल बुलंद किया है

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *