मुंबई : बॉलीवुड की एकमात्रआवर ग्लास फिगर वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. एक्ट्रेस भले ही फिल्मों में कम दिखती हो और फिल्में ना चलती हो, उनके फैंस को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि एक्ट्रेस अपने फैंस का सोशल मीडिया पर खूब ख्याल रखती है और शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी, जो अपने फैंस को ऐसी हॉट ट्रीट देती हो. जी हां, इस शरीर को फूंक देने वाली तपती गर्मी में दिशा पटानी ने अपने फैंस पर जरा भी रहम नहीं किया है. एक्ट्रेस ने पूल किनारे काली बिकिनी में ऐसे लहराते हुए फोटो शेयर की है, कि देखने वालों की हलक में जान अटक जाए.
दिशा पटानी ने अभी थोड़ी देर पहले ही पूल से अपनी तड़कती-भड़कती तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दिशा पटानी अपने कर्वी फिगर पर काली बिकिनी डाल बलखाई लेटी हुई हैं. इन तस्वीर में दिशा के फिगर एक-एक कर्व एंगल फ्लॉन्ट हो रहा है. इस तस्वीर ने देखते ही देखते सोशल मीडिया का पारा इतना हाई कर दिया है कि कहीं किसी की जान मुसीबत में ना आए जाए. इस ‘जानलेवा’ तस्वीर को शेयर कर दिशा लिखती हैं स्टनर.फीमेल यूजर ने किया अलर्ट
अब दिशा की इस तस्वीर पर एक फीमेल यूजर ने लिखा है, आज लड़के गए काम से’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, अभी तो आया था पूल..अब दोबारा जाना पड़ेगा. वहीं, एक यूजर लिखता है, दिशा मैम.. आपका फिगर देखकर तो लोग अपनी जान देने पर उतर आएंगे’. वहीं, फैंस ऐसे हैं जो एक्ट्रेस की तस्वीर पर फायर इमोजी की बरसात करने में लगे हैं.
" "" "" "" "" "