Breaking हेली यात्रा के नाम पर ठगी करने वाले को रुद्रप्रयाग पुलिस ने करायी जेल यात्रा

वर्तमान समय में जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा प्रचलित है। उत्तराखण्ड के चार धामों में से जनपद में स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने का मार्ग सबसे दुष्कर है। सड़क मार्ग से गौरीकुण्ड पहुंचने के उपरान्त तकरीबन 16 कि0मी0 की चढ़ाई पैदल या घोड़े या पालकी/कण्डी के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। हालांकि यहां तक पहुंचने हेतु हैलीकॉप्टर भी एक माध्यम है। जो कि जनपद रुद्रप्रयाग के स्थान गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी इत्यादि स्थानों से संचालित होते हैं।
इस बार की यात्रा अवधि में हैलीकॉप्टर सेवाओं की बुकिंग को ऑनलाइन किया गया है। परन्तु कुछ लोग हैली टिकटों के नाम पर ऑनलाइन या मैनुअल तरीके से भोले भाले श्रद्धालुओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद के कस्बा फाटा में सामने आया जहां पर शिकायतकर्ता कमलाकर रामभाऊ चोगले पुत्र रामभाऊ काया चोगले निवासी 301 सरस्वती अपार्टमेंट, केटमनीवली गांव, कल्याण ईस्ट, ठाणे, महाराष्ट्र ने चौकी फाटा पर शिकायत दर्ज की गयी कि उनको दिनांक 10.05.2023 को फाटा में एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम आशीष राजेन्द्र चौधरी बताया, जिसने उनको आश्वासन दिया कि वह उन लोगों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से दर्शन करा देगा।
8 लोगों के टिकट बुक कराने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की। इनके द्वारा प्रति व्यक्ति के ₹ 12500/- के हिसाब से ₹ 25000/- ऑनलाइन व ₹ 75000/- नगद कैश दिये गये। काफी इन्तजार करने के बाद भी इस व्यक्ति ने न तो इन लोगों को टिकट उपलब्ध कराये गये और न ही इनका पैसा वापस कराया गया, टाल-मटोल करता रहा व इनका फोन भी रिसीव नहीं किया गया। इनकी शिकायत के आधार पर थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 16/2023 धारा 420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त आशीष राजेन्द्र चौधरी पुत्र राजेन्द्र एकनाथ चौधरी निवासी 39 दत्तवाड़ी महासोवा चौक सिंहगढ़ रोड़ थाना जिला पुणे, महाराष्ट्र को शेरसी से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे यदि हैलीकॉप्टर के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो वे इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा हेतु आई0आर0सी0टी0सी0 द्वारा जारी अधिकृत वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही अपनी टिकट बुक करें। अन्य वेबसाइट या इस प्रकार से टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देने वालों के फेर में न पड़े, अन्यथा आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *