दबंगों की गुंडई और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से आहत परिवार ने दी आत्मदाह की धमकी

पीड़ित परिवार ने देवबंद पुलिस और आरोपियों पर लगाए गंभीर आरोप

-एसएसपी से मुलाकात कर लगाई इंसाफ की गुहार

देवबंद। संवाददाता
दबंगों की दबंगई से परेशान और पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई न किए जाने से आहत पीड़ित परिवार द्वारा आत्मदाह की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है उलट आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कूटेसरा निवासी प्रियांशु त्यागी ने बृहस्पतिवार को देवबंद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 26 अप्रैल को वह कार द्वारा सहारनपुर से अपने गांव कूटेसरा लौट रहा था। जब वह देवबंद के समीप साखन स्थित मंदिर पर पहुंचा तो इसी दौरान सामने से आए कार सवार युवकों ने‌ उसकी कार को ओवरटेक करते हुए जबरन गाड़ी को रुकवा लिया, और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों द्वारा उसे जबरन कार से बाहर निकाला और स्टेट हाईवे पर सरेआम उसकी पिटाई की। आरोपी उसकी कार को भी छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसके द्वारा थाना बडगांव क्षेत्र के दल्हेडी निवासी मोनू राणा से एक कार खरीदी थी। इस दौरान उसके द्वारा एग्रीमेंट भी कराया गया था। एग्रीमेंट के अनुसार वालों लगातार अपनी किस्त जमा करा रहा था। लेकिन आरोपी द्वारा जबरन से कार छीन ली गई अब पुलिस भी उसकी मदद नहीं कर रही है। बताया कि वह अब तक मोनू राणा को 7 लाख 50 हजार की रकम दे चुका है। अब उसके पास कुछ नहीं बचा अगर इंसाफ नहीं मिला तो परिवार के साथ आत्महत्या को मजबूर होगा।
उधर, एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेकर देवबंद पुलिस को गंभीरता के साथ जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *