जम्मू कश्मीर से बड़ी ही दुखद खबर सामने आई है
पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी भीषण आग।
आग लगने से सेना के 4 जवान हुए शहीद ।
पुंछ-राजौरी NH पर गाड़ी में लगी भीषण आग।
मौके पर सेना के अधिकारी,जम्मू-कश्मीर पुलिस।
खबरों के मुताबिक, पुंछ-जम्मू हाइवे पर सेना के एक वाहन में सन्दिग्ध स्थिति में आग लग गई।
भीषण आग की जद में आने से ट्रक सवार चार जवान शहीद हो गए हैं।
हालांकि अभी सेना का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
साथ ही जवानों की गाड़ी में आग लगने के पीछे आतंकियों की साजिश है या यह एक हादसा है, अभी साफ नहीं हो पाया है।
" "" "" "" "" "