पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सुरक्षा व्यवस्था की उस समय पोल खुल गई जब एक दूसरे मुल्क का शख्स उनके सरकारी आवास में घुस गया. हालांकि इसकी भनक लगते ही सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर इस्लामाबाद पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के हवाले कर दिया. उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार के मुताबिक पीएम आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों को यह नहीं पता चल पाया कि संदिग्ध कहां से घुसा था. अधिकारियों ने खुलासा किया कि संदिग्ध ने अफगानिस्तान का निवासी होने का दावा किया. फिलहाल सीटीडी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं. पाकिस्तानी पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने संदिग्ध का फोटो और सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है.

आतंकवादियों के सफाए को चलेगा ऑपरेशन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें देश से आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए व्यापक अभियान चलाने का फैसला किया गया है. इसमें कहा गया है, ‘इन लौट रहे खतरनाक आतंकवादियों और अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में मौजूद विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा दिए गए समर्थन के परिणामस्वरूप देश में शांति और स्थिरता नष्ट हो गई. एनएससी की पिछली बैठक इस साल जनवरी में हुई थी, जिसमें देश में आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ के अपने संकल्प को दोहराया गया था.

लाहौर में 8 आतंकी पकड़े गए

वहीं लाहौर में शनिवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (CTD) ने पुलिस के साथ मिलकर लाहौर और पंजाब प्रांत के तीन अन्य शहरों में अभियान चलाया था, जिस दौरान ये संदिग्ध आतंकी पकड़े गए.

सीटीडी के एक प्रवक्ता के अनुसार, आतंकवादियों के पास से हथियार, विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई है. आतंकी श्हर के अहम प्रतिष्ठानों और अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में थे. सीटीडी ने लाहौर, गुजरांवाला, डीजी खान और बहावलपुर में गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए हैं.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *