केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा मुज़फ्फरनगर में आयोजित कृषि मेला में किसान पशुपालन, उन्नत कृषि उत्पादों और कृषि यंत्रों के प्रयोग के प्रति जागरूक हुए है- अशोक बालियान, चेयरमैन,पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन

केन्द्रीय पशुपालन मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है। इस कृषि मेले में प्रतिदिन हजारों किसान प्रतिदिन आये थे। कृषि मेले में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र और अन्य संस्थाओं के 150 से अधिक स्टाल लगे थे, जिनके माध्यम से उन्नत कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया गया था।


किसानों ने निजी कंपनियों द्वारा विकसित कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी में बहुत रूचि दिखाई है। कृषि मेले में तकनीकी सत्रों के पश्चात किसानों के मनोरंजन हेतु लोक गीतों का आयोजन किया गया था।
राष्ट्रीय स्तर के कृषि मेला में किसान पशुपालन, उन्नत कृषि उत्पादों और कृषि यंत्रों के प्रयोग के प्रति जागरूक हुए है।किसानों को कृषि यंत्रों, बीजों, उत्पादों, जैविक खादों के बारे में जानकारी हुई है और वे इस जानकारी से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। तथा अपनी आय को बढ़ा सकेंगे।
किसान मेले में कृषि यंत्र बेचने वाली संस्थाओं ने इनके उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में बताया है। मेले में जीरो बजट खेती, जैविक खेती, यौगिक खेती, आधुनिक वैज्ञानिक खेती, समेकित कृषि प्रणाली, कृषि विविधीकरण, मिलेट्स उत्पादों के बारे में प्रदर्शनी लगायी गयी थी। कृषि मेले में सरकार की योजनाओं में देय सुविधाओं की जानकारी भी दी गई थी।


इस कृषि मेले में किसानों को लकी ड्रॉ के जरिए ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण जीतने का अवसर मिला है। कृषि मेले में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत किस्म की खेती के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को अपनी मिट्टी की जांच कराकर उसके अनुरूप व गुणवंतायुक्त फसल लगानी चाहिए, जिससे देश-विदेश में इसकी मांग बढ़ेगी, और किसानों की आय में वृद्धि भी होगी।
इस कृषि मेले का उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी, केन्द्रीय पशुपालनमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला व डॉ. संजीव बालियान, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पदम श्री गन्ना वैज्ञानिक बख्शीराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बीरपाल निर्वाल, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान व सुभाष चौधरी, अंकित बालियान सहित उत्तरप्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल शामिल थे।


इस कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के स्वागत भाषण से हुआ था, जिसमें उन्होंने अतिथियों एवं किसानों से इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया था।
श्री नितिन गडकरी ने गन्ना किसानों से एथनाल के बारे में सरकार के प्रयास को बताते हुए कहा था कि सरकार व किसान को मिलकर बुनियादी ढांचे के विकास, प्रौद्योगिकी को अपनाने, किसानों की बाजार तक आसान एवं सुविधाजनक पहुंच जैसे प्रमुख कार्य करने होंगे, तभी किसान की उन्नति होगी।


परशोत्तम रूपाला, ने इस प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि यहाँ किसानों को कृषि के सम्बन्ध में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन विचारों और तकनीकी की जानकारी मिलेगी। यह प्रदर्शनी किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के लिए विकसित किए जा रहे समाधानों के बारे में अधिक जानने का एक उल्लेखनीय अवसर है।
कृषि मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्री मंत्री गिरिराज ने कहा था कि खेती के काम को आसान बनाने वाले और किसान की आजीविका में इजाफा करने वाले सभी पशु, कृषि कार्य को पूर्णता प्रदान करते हैं। इसीलिए यह कृषि मेला बहुत महत्वपूर्ण है। सभी खाप चौधरी मेले को देखने आये और उन्होंने भी डॉ संजीव बालियान के प्रयास को सराहा था।
उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और अन्य प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति और योगदान के लिए धन्यवाद दिया था।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *