चरथावल कस्बे में अस्पताल सिटी मेडिकेयर सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की करवाई

असलम त्यागी

चरथावल मुजफ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर के कस्बा चरथावल में अस्पताल पर बड़ी कार्यवाही, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई कोई भी कागजात व डॉक्टर उपस्थित न होने पर की कार्रवाई चरथावल कस्बे में सिटी मेडिकेयर सेंटर के नाम से चला रहा था अस्पताल कई दिन पूर्व भी एक जच्चा बच्चा की हुई थी मौत डॉक्टर ने मृतक के परिजनों को पैसे का लालच देकर किया था मामला रफा दफा स्वास्थ्य विभाग को गणमान्य लोगों की शिकायत पर आज लेना पड़ा बना निर्णय अस्पताल के तीनों दरवाजा पर लगाई सील इस कार्रवाई से क्षेत्र में पनप रहे झोलाछाप डॉक्टर में मचा हुआ है हड़कंप वही स्वास्थ्य विभाग के चरथावल चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया की इस अस्पताल की काफी समय से शिकायत आ रही थी आज जब हम मौके पर पहुंचे तो अस्पताल स्वामी कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया यह बिल्कुल अवैध रूप से चल रहा था हमने विभाग्य कार्रवाई करते हुऐ अस्पताल के तीनों दरवाजो पर सील लगा दी है ओर उच्चअधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल का मामला।

बाइट: डॉ सतीश कुमार, चिकित्सा प्रभारी, स्वास्थ्य केंद्र चरथावल

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *