द्रपुरः आतंकी गतिविधियों में संलिप्त जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को पैरोल के दौरान भगाने में मदद करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा तीन अन्य नाम भी सामने आए हैं, जिनकी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है. वहीं, जग्गा की मदद करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इन दोनों आरोपियों ने हल्द्वानी जेल से 20 दिनों की पैरोल में आने के बाद जग्गा को भगाने में मदद की थी.
गौर हो कि आतंकी गतिविधियों में संलिप्त जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को पुलिस कस्टडी में लेने के बाद पूछताछ की गई. जिसमें गदरपुर निवासी दो आरोपियों के नाम सामने आए थे. उन्होंने जग्गा के पैरोल में आने के बाद भगाने में मदद की थी. आज एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले जग्गा को दिल्ली से सितारगंज जेल लाया गया था. जहां से कोर्ट की ओर से 5 अप्रैल को 48 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड दिया गया था. इस दौरान आरोपी जग्गा से एसआईटी ने पूछताछ की तो जग्गा ने कई राज खोले.
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी जेल से पैरोल में आने के बाद चेतन पाहूजा और मोहित ग्रोवर निवासी गदरपुर ने आर्थिक समेत अन्य रूप से मदद कर भगाने में सहायता की थी. जिसके बाद पुलिस ने बीती देर रात दोनों आरोपी चेतन और मोहित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चेतन से पुलिस ने एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी जग्गा की निशानदेही पर पुलिस ने भगाने के दौरान इस्तेमाल बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस को घर से बरामद किया है. साथ ही पुलिस की एक टीम ने देहरादून से एक कार बरामद की है. इसके अलावा सामने आए अन्य तीन लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.
जगजीत सिंह उर्फ जग्गा का ये था मामलाः दरअसल, उधम सिंह नगर के गदरपुर निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा 29 नवंबर 2018 को रुद्रपुर क्षेत्र में हत्या के मामले हल्द्वानी जेल में बंद था. जबकि, 2 अप्रैल 2022 को जग्गा 20 दिनों के लिए पैरोल में जेल से बाहर आया था, तब से लेकर जनवरी 2023 तक वो फरार चल रहा था. इस बीच मामले में उधम सिंह नगर पुलिस ने जग्गा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. इसके बाद जनवरी महीने में जग्गा और उसके एक अन्य साथी को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से ही गिरफ्तार किया था.
वहीं, उधम सिंह नगर पुलिस की एक टीम जनवरी महीने में दिल्ली गई और आरोपी जग्गा से कड़ी पूछताछ की. जिसके बाद से उधम सिंह नगर पुलिस आरोपी जग्गा को रिमांड में लेने कोर्ट पहुंची थी. कोर्ट के आदेश के बाद कुछ दिन पहले ही आरोपी जग्गा को सितारगंज जेल में लाया गया. जहां पर एसआईटी ने कोर्ट से आरोपी जग्गा को पुलिस कस्टडी में लेने के लिए प्रार्थना पत्र लगाया था. जिसके बा 5 अप्रैल को कोर्ट ने आरोपी जग्गा को 48 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी में दिया था. अब जग्गा से पूछताछ के बाद पैरोल के दौरान भगाने में मदद करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है.
" "" "" "" "" "