मुजफ्फरनगर आज शाम समाजवादी पार्टी ने अपने प्रदेश के अंदर कई जनपदों के जिला अध्यक्ष बदल दिए हैं इसी कड़ी में जनपद से अब समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी जिया चौधरी संभालेंगे, जैसे ही मुजफ्फरनगर सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी के नाम की लिस्ट जारी हुई उसी के साथ जिया चौधरी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जिया चौधरी का आज देर शाम सपा नेता नदीम चौधरी के नसीरपुर रोड स्थित आवास पर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया और मिठाइयों का वितरण किया गया,
इस दौरान मुख्य रूप से नदीम मलिक ,आशीष त्यागी बेहड़ी, संदीप पाल, युसूफ गौर, नदीम मुखिया , नूरहसन सलमानी, अरशद मलिक ,रिज़वान मलिक , मुजमिल कुरैशी , इरफान मलिक , नदीम राइडर ,इदरीश मलिक ,सलीम मलिक आदि लोग मौजूद रहे!!
" "" "" "" "" "