सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया दो दिवसीय पशु मेले का शुभारंभ
हमारा किसान अन्नदाता है अब हमारा किसान ऊर्जा दाता भी बनेगा-नितिन गडकरी
अनुज त्यागी
मुजफ्फरनगर- कृषि विभाग एवं पशु पालन विभाग भारत सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर में दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देशभर के कई राज्यों से बेहतरीन से बेहतरीन नस्ल के पशु एवं कृषि की नई नई टेक्नोलॉजी, खाद, बीज एवं कृषि यंत्र की प्रदर्शनी की गई है। इस दो दिवसीय मेले का शुभारंभ केंद्रीय सड़क राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुजफ्फरनगर के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को नई नई टेक्नोलॉजी से खेती करनी चाहिए, किसान अन्नदाता है उसे ऊर्जा दाता भी बनना है और सरकार किसानों की हरसंभव मदद कर रही है, ऐसे में किसान को अपनी आय दोगुनी करने के लिए सिर्फ गन्ना, गेहूं, चावल इन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
इस देश मे पैसे की कमी नही है, ईमानदारी से काम करने वाले कि कमी है- नितिन गडकरी
मै ठेकेदार को कह देता हूँ अगर गलत काम किया तो बुलडोजर के नीचे डाल दूंगा- नितिन गडकरी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कृषि प्रदर्शनी एवं पशु मेले के आयोजक केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान की भी बहुत सुंदर कार्यक्रम कराने के लिए प्रशंसा की!!
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा जो आज हमने काऊ सेंचुरी का लोकार्पण किया है इसके लिए भी मेरे भाई मेरे मित्र संजीव बालियान बधाई के पात्र है उनके ही कारण यह काऊ सेंचुरी बनने जा रही है में राज्य में भी मंत्री रहा अब केंद्र में भी हूं में बहुत कृषि मेले पशु मेलो में गया लेकिन इतनी अच्छी व्यवस्था आज पहली बार देख रहा हूं मेले में कई राज्यो के किसान अपने पशुओं के साथ आ रहे है और मेले भीड़ भी बहुत है लेकिन सुंदर व्यवस्था बनाई है वह देखने योग्य है।।
पशु मेले में एक से एक बेहतरीन नस्ल के पशु देखने को मिले, इन पशुओं के द्वारा पर कैटवॉक भी किया गया। कल शाम को इस मेले का समापन किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल रहेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद, गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले में केंद्रीय पशुपालन मत्स्य पालन डेयरी विभाग मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी पहुंचे, जिन्होंने पशु मेले की भरपूर तारीफ करते हुए निराश्रित गोवंश के लिए पुरकाजी क्षेत्र में बन रही काऊ सेंचुरी का भी लोकार्पण किया। इनके अलावा मंच पर उत्तर प्रदेश के पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पशुपालन विभाग धर्मपाल सिंह,,जिनके प्रयासों से यह मेला संभव हुआ केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉक्टर संजीव बालियान,, मुजफ्फरनगर के नगर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल ,चौधरी अभिषेक गुजर्र ,कार्तिक काकरान,विपिन त्यागी मौजूद रहे।।
कृषि प्रदर्शन एवं पशु मेले को देखने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति करते लोक कलाकार
" "" "" "" "" "