मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के 44 वे स्थापना दिवस पर गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा पार्टी ध्वज का ध्वजारोहण किया गया।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र ओढाकर व पगडी पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि एवं वक्ता धर्मपाल सिंह जी द्वारा सम्बोधित करते हुए सर्व प्रथम सभी कार्यकर्ताओ को 44वे स्थापना दिवस की शुभकामनाए देते हुए बताया कि इस शुभ अवसर पर हम उन सभी महान विभुतियो को नमन करते है जिनकी राष्ट्रप्रेम भावना, निस्वार्थ सेवा और समर्पण से पार्टी आज शिखर पर पहुंची है उन्होने जनसंघ काल से अब तक की भारतीय जनता पार्टी का विस्तार से वर्णन किया। उन्होने कहा कि आप सभी भाजपा के अनुशासित एवं परिश्रमी कार्यकर्ता है, यह हमारा परम शौभाग्य है कि हमने भारत की पवित्र भूमि पर जन्म लिया है आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है आज मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना मोदी जी के नेतृत्व में साकार हो रही है, आज भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्र के साथ देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अग्रसर है
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने स्वर्णिम काल में स्थापना दिवस मना रही है 6 अप्रैल 1980 को स्थापित बीजेपी ने 43 सालो का सफर पूरा कर लिया है इस दौरान उन्होने अनेक उतार चढाव देंखे और राष्ट्रनिष्ठा, सिद्धांतो ओर विचारधारा के बल पर देश में सुशासन देने वाली विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के 44वे स्थापना दिवस पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को शुभकामनाए देते दी और इस शुभ अवसर पर उन सभी महानुभवो एवं अथक परिश्रम करने वाले देवतुल्य कार्यकर्ताओ को नमन करता हूँ जिन्होने अपने त्याग, समर्पण और निस्वार्थ सेवा से भारतीय जनता पार्टी को इन बुलंदियो तक पहुँचाया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से आवहान किया कि पार्टी की रीति-नीति व लौक कल्याणकारी सरकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करे ।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सभी जनपदवासियो को हनुमान जयंती की शुभकामनाए दी और हनुमान जी शक्तियो का गुणगान किया ।
इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओ के लिए एल.ई.डी तथा नेट / केबल की व्यवस्था की गई थी जिसके माध्य में सभी कार्यकर्ताओ ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्धबोधन सुना उपरोक्त कार्यक्रम जनपद के सभी मण्डलो के सभी बूथो पर आयोजित किये गये।
कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, विक्रम सैनी, उमेश मलिक, मिथलेश पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, सतपाल पाल, रूपेन्द्र सैनी, जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला महामंत्री विजय सैनी, विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, रोहताश पाल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, कविता सैनी, गीता जैन, सरिता अरोरा, सीमा शर्मा, नमिता जौरी, बोबी सिंह, अमित सिंह रावल, तरूण पाल, रजत त्यागी, मौ० सलीम, हरेन्द्र पाल, राजेश पाराशर, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, विजय वर्मा, विजय प्रजापति, मनीष ऐरन, विशाल गर्ग, राकेश सैनी, विपुल त्यागी, पदम सिंह, अखिलेश शर्मा, जोगेन्द्र वर्मा, कुलदीप गोयल, हैप्पी शर्मा, अजबसिंह पाल, सागर वाल्मीकि, विक्रांत खटीक, राजेश पाल, पंकज गोयल, विकास सैनी, विपुल शर्मा, रविकांत शर्मा, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *