मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में रविवार दोपहर एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिससे चीख पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है। वहीं, कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रोडवेज बस मेसानिक लॉज बस से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। मसूरी से पांच किमी आगे शेर घड़ी के पास मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में चालक समेत 40 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस के साथ आईटीबीपी के जवान पहुंच गए और घायलों को रेस्क्यू करने में जुट गए हैं।
" "" "" "" "" "