केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयास से मुजफ्फरनगर में आयोजित हो रहा है देश का सबसे बड़ा कृषि एवं पशु मेला, मेले को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक संपन्न
मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर आज शाम 6 और 7 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा आयोजित मुजफ्फरनगर में होने वाले कृषि एवं पशु मेले को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्य रुप से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ,पूर्व विधायक उमेश मलिक,पुरुषोत्तम गौतम, संजय अग्रवाल, सुषमा पुंडीर,सुधीर सैनी,रूपेंद्र सैनी, प्रवीण शर्मा,विशाल गर्ग ,अंचित मित्तल,डॉक्टर विपिन त्यागी सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे,
बता दें मुजफ्फरनगर के नुमाइश ग्राउंड में 6 और 7 अप्रैल को पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश भर से किसान अपने पशुओं के साथ आएंगे यह देश के सबसे बड़े किसान मेलों में से एक होगा , पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेले में सर्वश्रेष्ठ पशुओं हेतु ₹51 लाख के नगद पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा!!
" "" "" "" "" "