मीनू त्यागी व रक्षित त्यागी गैंग का सक्रिय सदस्य ऋतिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार ने पंजाब से की गिरफ्तारी
जावेद आलम
चरथावल/मुजफ्फरनगर
पुलिस ने विक्की त्यागी के बेटे रक्षित त्यागी व मीनू त्यागी गैंग के सक्रिय सदस्य ऋतिक को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है।3 दिन पहले ही थाना चरथावल पुलिस ने विक्की त्यागी के बेटों और उसके गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था चरथावल थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ऋतिक को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।
बाइट-सीओ सदर यतेन्द्र सिंह
थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार,हेड कांस्टेबल विनीत चौधरी,महेंद्र चौधरी आदि पुलिस टीम ने ऋतिक को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ऋतिक पर 4 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और 3 वर्ष पूर्व टोल प्लाजा पर हुई मारपीट के मामले में भी उस पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
" "" "" "" "" "