अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर।भारतीय खेल प्राधिकरण एवं निदेशालय लखनऊ के समन्वय में से एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया सेंटर शाहपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में संचालित है जिसमें कुश्ती एवं एथेलेटिक्स खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है, भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर पर प्रशिक्षण ले रहे 30 एथेलेटिक्स के खिलाड़ियों को आज केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के द्वारा एक – एक खेल किट खेल उपकरण का वितरण किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरफूल सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी, संजीव बालियान सचिव जिला एथलीट संघ एवं रामपाल सिंह सचिव कबड्डी संघ, विकास सैनी एथलीट प्रशिक्षण खेलो इंडिया सेंटर, राजेश कुमार, मनोज कुमार कुमारी किरण गौतम, श्रीमती रेनू रानी, तिलक राम आदि लोग उपस्थित रहे!!
" "" "" "" "" "