निकाय चुनाव की अधिसूचना के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज बैठकों का दौर हुआ शुरू
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर।निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव सरगर्मी तेज हो गई है,आज शाम इसी कड़ी में जनपद के मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी में त्यागी भूमिहार समाज की एक बैठक का आयोजन शेखर त्यागी चरथावल वालों के आवास पर किया गया बैठक में निर्णय लेते हुए समाज के लोगों ने कहा भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव मे अध्यक्ष पद व सभासद पद हेतु टिकट देने में त्यागी समाज को कोताही बरतती है भारतीय जनता पार्टी त्यागी समाज को अपना बंधवा वोटर समझ बैठी है इसलिए हम समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन से अपील करते हैं कि वह समाज को गठबंधन से निकाय चुनाव में टिकट दे जिससे समाज उनके साथ खड़ा होगा, राजीव त्यागी ने बोलते हुए कहा हमारा समाज किसी एक पार्टी का बंधुआ नहीं है जो हम किसी एक पार्टी को वोट देंगे जो भी पार्टी हमारे समाज का ध्यान रखेगी और हित की बात करेगी हमारा समाज उसी को वोट करेगा जो पार्टी हमें टिकट देगी हम उस को ही वोट करेंगे,
आशीष त्यागी बेहड़ी ने बोलते हुए कहा जल्दी ही हम जनपद सहारनपुर,मेरठ,बिजनौर,गाजियाबाद,हापुड़,बागपत,नोएडा,बुलन्दशहर में भी त्यागी समाज की निकाय चुनाव को लेकर बैठक करेंगे और जो भी पार्टी हमें टिकट दे दी हम उस को ही वोट करेंगे,
बैठक में मुख्य रूप से राजीव त्यागी, संजीव त्यागी, राहुल त्यागी केंदुकी, मुकेश त्यागी कुरड़ी, अभिषेक त्यागी भैसानी, दीपक त्यागी कुतुबपुर, सुधीर त्यागी चरथावल,अरुण त्यागी बड़कली, आशीष त्यागी चरथावल,मुनेश त्यागी न्यामू,अनुज त्यागी केंदुकी, शेखर त्यागी ,आशीष त्यागी,बेहड़ी,शशांक त्यागी ,सचिन त्यागी, रोबिन त्यागी , अविनाश त्यागी, ललित त्यागी, आर्यन त्यागी, केशव त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।।
" "" "" "" "" "