आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले तकरीबन सारी टीमें चोटिल खिलाड़ियों के कारण संघर्ष कर रही है. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह संदीप शर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. इससे पहले आईपीएल ऑक्शन 2023 में संदीप शर्मा अनसोल्ड रहे थे. यानि, इस खिलाड़ी पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी, लेकिन अब संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में दिखेंगे.
ऐसा रहा है संदीप शर्मा का आईपीएल करियर
बहरहाल, संदीप शर्मा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी का रिकार्ड बेहतरीन है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 104 मुकाबले खेले हैं. इन 104 मैचों में संदीप शर्मा ने 114 विकेट झटके हैं. इसके अलावा आईपीएल में संदीप शर्मा की स्ट्राइक रेट 20.33 जबकि एवरेज 26.33 है. दरअसल, अब तक आईपीएल में 100 से ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त बहुत लंबी नहीं है, लेकिन संदीप शर्मा इस खास फेहरिस्त में शामिल हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है?
जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी मुंबई इंडियंस की टीम
राजस्थान रॉयल्स के अलावा तकरीबन सारी टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी प्रमुख खिलाड़ियों की चोट सिरदर्द बना हुआ है. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा झाय रिचर्डसन आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं, इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे.
" "" "" "" "" "