अहमदगढ़: अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मामऊं में रविवार रात अज्ञात चोरों ने लाखों की नगदी सहित लाखों की कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

अहमदगढ़ के ग्राम मामऊ निवासी रॉबिन पुत्र बिजेंद्र सिंह दूध का कारोबार करता है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अपने घर में परिवार के साथ कमरे में सो रहा था। सुबह जागने पर कमरे का सामान अस्त-व्यस्त देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अज्ञात चोरों ने सेफ का ताला तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख की नगदी तथा 9 तोले सोने समेत लाखों की कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया, उधर फॉरेंसिक टीम ने ना स्थल पहुंचकर घटना से संबंधित सबूत एकत्रित किए। थाना प्रभारी अतुल चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *