मुज़फ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण राज्यमंत्री कुँवर बृजेश सिह ने भाजपा नेता सुशील त्यागी के द्वारा दिये गए स्टेट हाईवे की घलौली चैक पोस्ट से रोहाना कलां की 3 तीन किमी सड़क के प्रस्ताव को स्वीकृत कर सड़क निर्माण के निर्देश दिए।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह केशासन काल वर्ष 1997 में पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत सड़को को सपंर्क मार्गो से जोड़ने की योजना में घलौली चैक पोस्ट से रोहाना कलां तक सड़क का निर्माण किया गया था।उक्त सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी ,कई वर्षों से किसान टूटी सड़क से अपना गन्ना मिल मे आपूर्ति कर रहे है।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुशील त्यागी के द्वारा एक प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण राज्यमंत्री कुँवर बृजेश सिंह को लखनऊ उनके कार्यालय में दिया था।जिसे उन्होंने किसानों की गम्भीर समस्या मानते हुये 3 किमी सड़क को स्तुति कर विभाग को भेजी थी जिसे PWD विभाग ने राज्यमंत्री की संतुति पर स्वीकृत कर दिया गया है।
भाजपा नेता सुशील त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अवर अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया है कि पिछले हफ्ते विभाग के पास सड़क निर्माण के लिये आदेश आ गए है!!
संवाददाता राजसत्ता पोस्ट
" "" "" "" "" "