कानपुर: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने उन्हें कानपुर जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है. विधायक इरफान की पत्नी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने गुहार लगाई है कि उनके विधायक पति का जेल में तेजी से वजन गिर रहा है. अब तक उनाक 20 किलो तक वजह कम हुआ है. उन्होंने उनकी किडनी में स्टोन की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि यह स्थिति उनके लिए खतरनाक हो सकती है.
इरफान सोलंकी की पत्नी ने रमजान का महीना शुरू होने से पहले उनका ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है. अपने वकील गौरव के माध्यम से इरफान सोलंकी की मां और पत्नी ने यह पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भिजवाया है. बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी पर फर्जी आधार कार्ड लगाकर हवाई यात्रा करने का आरोप है. इसके अलावा उनके खिलाफ जाजमऊ अग्निकांड में भी गंभीर आरोप है.
हवाई यात्रा के मामले में तो बीते शुक्रवार को ही एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी. हालांकि विशेष न्यायाधीश की इस कोर्ट में उनके खिलाफ अभी आरोप तय नहीं हो सके हैं. इसी प्रकार जाजमऊ अग्निकांड में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही कराई जा रही है. बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी फिलहाल उत्तर प्रदेश के महाराजगंज स्थित जेल में बंद हैं. उन्हें हर पेशी पर कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर की अदालत में पेश किया जाता है.
पुलिस की इस घेराबंदी पर उन्होंने शुक्रवार को प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास भी निकाली थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस उनके साथ जानवरों जैसा सलूक कर रही है. इसी क्रम में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे की भी पेशकश की थी. जानकारी के मुताबिक इरफान सोलंकी कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए हैं. बीते शुक्रवार को उन्हें पेशी के लिए कानपुर की जब अदालत में पेश किया गया, उसी समय उन्होंने मीडिया से भी बात की. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि वह एक चुने हुए विधायक हैं, कोई जानवर नहीं, लेकिन सरकार के कारिंदे उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं.
" "" "" "" "" "