पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्व इमरान खान (Imran Khan) की पेशी से पहले बड़ी हलचल मच गई है. इमरान खान अपने लंंबे-चौड़े काफिले के साथ कोर्ट में पेशी के लिए इस्लामाबाद (Islamabad) की तरफ बढ़ रहे हैं. इस बीच, उनके काफिले की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं. उधर पुलिस इमरान खान के लाहौर स्थित घर में घुस गई है. दावा किया जा रहा है कि घर में इमरान की पत्नी बुशरा बीवी और नौकर ही हैं. पुलिस इमरान के घर की तलाशी ले रही है. इसके अलावा पुलिस जमां पार्क में इमरान के समर्थकों पर भी एक्शन ले रही है. पुलिस बुलडोजर से जमां पार्क में लगे टेंट ढहा रही है.

इमरान खान का रिएक्शन

पुलिस के एक्शन पर इमरान खान ने कहा कि एक्सीडेंट की वजह से लेट हो गया हूं. मुझे गिरफ्तार करने का पूरा प्लान है. उनका मकसद मुझे पेश करने का नहीं, बल्कि जेल में डालना है. ये सब लंदन प्लान का हिस्सा है. मुझे जेल में डालना है ताकि मैं चुनाव में हिस्सा न ले सकूं. मुझे पता है कि मुझे अरेस्ट करने वाले हैं. मैं ये पता होते हुए भी जा रहा हूं. मैं कानून को जानता हूं.

क्या गिरफ्तार होंगे इमरान?

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया है कि इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इमरान खान के काफिले को रोकने के लिए सरकार ने ऐसा किया है. ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने इमरान खान के लाहौर स्थित घर का गेट तोड़ दिया है.

शहबाज सरकार पर भड़के फवाद

इस बीच, पीटीआई नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि इमरान खान के घर पर हमला स्टेट टेररिज्म है. लाहौर हाईकोर्ट के ऑर्डर की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोर्ट और संविधान के नियमों उल्लंघन हो रहा है. मानवाधिकार का हनन हो रहा है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *