बसपा की मीटिंग में हंगामा – हाथापाई
शोभायात्रा का मुद्दा उठाने को लेकर हुआ हंगामा
पार्टी से जुड़े एक कार्यकर्ता द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों पर जयंती नहीं निकालने देने का आरोप लगाते हुए एक बड़ा सवाल उठा दिया
जिसे लेकर कार्यक्रम में हंगामा खड़ा हो गया
बताया जा रहा है कि इस दौरान बसपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए
जिसे बाद में बसपा के जिम्मेदार नेताओं द्वारा समझा बुझाकर शांत किया
उक्त हंगामा उस समय खड़ा हुआ जब मंच पर बसपा के कद्दावर नेता नरेश गौतम- काजी इमरान मसूद-जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद सहित अधिकतर बसपा नेता और पूर्व विधायक मौजूद थे
जनपद सहारनपुर के बसपा कार्यक्रम में हुआ यह हंगामा जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट -प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "