आर्य समाज के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव की धूमधाम से हुई शुरुवात,महा यज्ञ में सैकड़ों लोगों ने दी आहुति
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर।आर्य समाज शहर का वार्षिक उत्सव प्रति वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात आज पवित्र यज्ञ एवम मंत्रोचारण के साथ की गई जिसमें सैकड़ों परिवारों ने पवित्र यज्ञ में आहुति दी एवं मंत्र उच्चारण किया गुरुकुल में पढ़ने वाली बालिकाओं ने मंच का संचालन करते हुए यज्ञ को मंत्रोचारण के साथ पूर्ण कराया, तत्पश्चात चरथावल विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक पंकज मलिक के द्वारा ओम पताका का ध्वजारोहण कराया गया, आर्य समाज शहर के प्रधान मुकेश पुंडीर आर्य के निमंत्रण पर जनपद से कई राजनीतिक हस्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं पवित्र यज्ञ में आहुति दी, कार्यकर्म के मुख्य रूप से आयोजको में हरिओम त्यागी जी, संदीप पुंडीर जी अनूप राठी जी सहित कई आर्य समाजियो ने व्यवस्थाओं को संभाला, कल 12 मार्च दिन रविवार को जनपद बागपत से सांसद सतपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही जनपद के कई जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।।
राजसत्ता पोस्ट संपर्क सूत्र 8171660000
" "" "" "" "" "