बर्लिन. बर्लिन (Berlin Topless Bathing) की सरकार ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं को जल्द ही शहर के सार्वजनिक स्विमिंग पूल में पुरुषों की तरह टॉपलेस होने की अनुमति दी जाएगी. बर्लिन के न्यू बॉथिंग रूल में सभी को बिना सिर ढके नहाने की इजाजत दी गई है. दरअसल, एक महिला ने भेदभाव की शिकायत की थी. उसे राजधानी के एक स्विमिंग पूल में टॉपलेस होने की अनुमति नहीं दी जा रही थी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बर्लिन सीनेट फॉर जस्टिस, डायवर्सिटी एंड एंटी-डिस्क्रिमिनेशन ने कहा कि महिला ने सीनेट के लोकपाल कार्यालय में समान व्यवहार की मांग की थी. उनका कहना था कि पुरुषों की तरह महिलाएं को भी टॉपलेस होकर तैरने का हक मिलना चाहिए. हालांकि शिकायतकर्ता महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है.

नियमों में किया गया बदलाव

सीनेट का कहना है कि शिकायत और मामले में लोकपाल के दखल के बाद बर्लिन में प्राइवेट पूल चलाने वाले बर्लिनर बैडरबेट्रीबे ने अपने नहाने के दौरान कपड़ा पहनने के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया. लोकपाल ऑफिस के प्रमुख डोरिस लेब्स्चर ने कहा कि लोकपाल ऑफिस बैडरबेट्रीबे के फैसला का काफी स्वागत करता है. इस फैसले से सभी बर्लिनवासियों में समान अधिकार स्थापित होगा, चाहे वो पुरुष हो या महिला.

पहले बर्लिन के पूल में शरीर दिखाने वाली महिलाओं को खुद को ढंकने या पूल से बाहर जाने के लिए कहा जाता था. इतना ही नहीं कभी-कभी उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाता था. लोकपाल ऑफिस के प्रमुख डोरिस लेब्स्चर का कहना है कि अब यह महत्वपूर्ण है कि नियम को लगातार लागू किया जाता रहे और आगे से किसी भी तरह का निष्कासन या हाउस बैन जारी नहीं हो. हालांकि अभी ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है कि बर्लिन में स्वीमिंग पूल में नहाने के नए नियम कब लागू होंगे.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *