गौरव टिकैत को परिवार सहित जान से मारने की धमकी

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर/सिसौली (राजसत्ता पोस्ट) बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पुत्र भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत को मोबाइल पर फोन कर परिवार सहित जान से मार देने की धमकी, लगातार धमकी भरे फोन आ रहे है ।
टिकेत परिवार के नजदीकी कमल मित्तल ने बताया भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत के मोबाइल फोन नं 9219571111 पर मोबाइल फोन नं 7217698052 से फोन कर परिवार सहित जान से मार देने की धमकी दी जा रही है,पुलिस को दी सूचना

बालियान खाप के चौधरी व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के सपुत्र और किसान नेता राकेश टिकैत के भतीजे है गौरव टिकैत

मुजफ्फरनगर जनपद के थाना भौरा कला पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और जल्द ही भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी महोदय से मिलेगा ।

घटना से सिसौली एवं क्षेत्र में रोष व्याप्त

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *