बांदा: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. हत्याकांड में शामिल आरोपियों को यूपी पुलिस चुन-चुन कर मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है. बाहुबली नेता अतीक अहमद के परिवार और उसके गुर्गों को शरण देने के जिस कथित पत्रकार जफर अहमद का घर बुधवार को प्रयागराज में घर ध्वस्त किया गया. उसकी तलाश में सोमवार देर शाम भारी फोर्स ने बांदा की छावनी स्थित बहन के घर छापेमारी की. सीओ गवेंद्र पाल की अगुवाई में करीब पचास से ज्यादा की पुलिस टीम कार्रवाई के लिए बांदा के छावनी एरिया में पहुंची.

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के बाद अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर शुक्रवार को पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत अहमदपुर असरौली पहुंचा. यहां अपराधी माशूकउद्दीन का घर शाम 6:45 बजे तक पूरी तरह से ढहा दिया.

बुलडोजर की कार्रवाई से पहले घर में मौजूद माशूकउद्दीन के समधी जुनैद अहमद ने पत्रकारों को बताया कि उनकी बेटी और दामाद अध्यापक हैं. उन्होंने बैंक से 38 लाख रुपये लोन लेकर यह मकान बनवाया है. इसका माशूकउद्दीन से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि, पुलिस बल के आगे जुनैद और अन्य रिश्तेदारों की एक न चली और मकान को आधे घंटे के भीतर खाली करा लिया गया. शाम चार बजे बुलडोजरों ने मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की जो शाम 6:45 बजे तक चली.

इन धाराओं पर दर्ज है मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 59 वर्षीय माशूकउद्दीन पुत्र हबीबुद्दीन के खिलाफ पूरामुफ्ती थाना में 11, धूमनगंज थाना में तीन और कर्नलगंज थाना में दो मुकदमे भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 323, 504, 325 और अन्य धाराओं के तहत दर्ज हैं. वहीं, माशूकउद्दीन के पुत्र शाहजमन के खिलाफ पूरामुफ्ती, कर्नलगंज और धूमनगंज थाना में भादंवि की धारा 307, 504, 506, 323, 342 और अन्य धाराओं के तहत 11 मुकदमे दर्ज है.

24 फरवरी को उमेश पाल की हुई हत्या

बता दें कि 24 फरवरी को विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल पर हमले में घायल दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

1 मार्च को गिराया गया जफर अहमद का घर

गौरतलब है कि 3 मार्च को माशूकउद्दीन का मकान ढहाए जाने 1 मार्च (बुधवार) को माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद का चकिया स्थित घर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा गिरा दिया गया. वहीं गुरुवार को गन की दुकान चलाने वाले और अतीक के कथित करीबी सफदर अली के धूमनगंज थाना अंतर्गत दो मंजिला मकान को गिराया गया. विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *