रविवार को जेल में बंद मऊ विधायक अब्बास अंसारी के गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास चित्रकूट पुलिस ने रेड की. इस दौरान पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. अब्बास अंसारी के बड़े चाचा पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी घर पर मौजूद दिखे. पैतृक आवास से जो वीडियो सामने आए हैं. उनमें भारी पुलिस बल नजर आ रहा है. पुलिस के जवान खाकी वर्दी में ऑटोमेटिक हथियारों के साथ पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम हमीरपुर जिले में तैनात सीओ घनश्याम सिंह के नेतृत्व में हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट की पुलिस गाजीपुर पहुंची थी. जेल में बंद अब्बास की पत्नी निकहत बानो के ड्राइवर नियाज के रेवतीपुर गांव के पश्चिम टोला स्थित घर भी पुलिस टीम ने छापा मारा था.
बताया जा रहा है कि पुलिस नियाज के पिता मुन्ना के अलावा उसके चचेरे भाई से पूछताछ की है. पुलिस की यह कार्यवाही बेहद गोपनीय रही. मुहम्मदाबाद में इस छापे को लेकर आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया. कहा जा रहा है कि निकहत बानो और उनके ड्राइवर से संबंधित पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ जरूरी कागजात भी बरामद किए हैं.
गैर कानूनी ढंग से की थी अब्बास अंसारी से मुलाकात
चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए पत्नी निकहत बानो गैर कानूनी ढंग से मिलने जाती थी. चित्रकूट कारागार स्थित डिप्टी जेलर के कमरे में अपने पति से अवैध रूप से मिलने के आरोप में निकहत को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा था कि निकहत के पास से 2 मोबाइल फोन के अलावा विदेशी मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे.
केस दर्ज, जेल अधीक्षक सस्पेंड
मामले में चित्रकूट रगौली जेल थाने के प्रभारी एएसआई श्यामदेव सिंह की शिकायत पर जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास की पत्नी निकहत और उनके वाहन चालक नियाज अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और साक्ष्य से छेड़छाड़ करने समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में जेल अधीक्षक और सात अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.
" "" "" "" "" "