सहारनपुर ।फरार चल रहे पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर योगी सरकार का शिकंजा कसजा जा रहा है। बसपा नेता रहे पूर्व एमएलसी व खनन माफिया हाजी मोहम्मद इकबाल पर अब पुलिस के द्वारा ₹50000 से इनामी राशि बढ़ाकर ₹100000 कर दी गई है बता दे पूर्व में कई संगीन घटनाओं अंजाम दे चुका है तथा कई अभियोग मे वांछित है और फरार चल रहा है जिसकी सहारनपुर पुलिस के द्वारा कोई टीम में लगाकर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है, कुछ माह पहले इकबाल का लड़का भी दुबई भागने की फिराक में दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है अभी तक इकबाल के सैकड़ों करोड रुपए से अधिक की संपत्ति सीज की जा चुकी है अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन के द्वारा इनामी राशि बढ़ाई गई है।।