उत्तर प्रदेश के किसानो के लिए बजट में निजी नलकूप पर बिजली निशुल्क प्रदान करना स्वागत योग्य कदम है-धर्मेंद्र मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाकियू (अ)
आज उत्तरप्रदेश सरकार के वित्तीय वर्ष 2022-2023 के मई 2022 के बजट में निजी नलकूप उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी थी, जिसे लोक कल्याण संकल्प पत्र में की गयी घोषणा के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है। जिसके लिए 1500 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। अब सिंचाई के लिए किसानों को बिजली फ्री मिलेगी। योगी सरकार का यह किसान हित का बड़ा कार्य है।
बजट में नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना ( जैविक खेती) हेतु 631 करोड़ 93 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
बजट में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की नई योजना हेतु 300 करोड़ रूपये व्यवस्था की गयी है।योगी सरकार के ये कदम किसान हित के है।
किसानो को बजट से काफी उम्मीदें थी लेकिन जो कदम उठाए है भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक सरकार का आभार व्यक्त करती है।।