भाजपा नेता वैभव त्यागी कि फिर दोबारा हुई तबीयत खराब शनिवार को मेरठ में होगी पैर की सर्जरी
मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ भाजपा नेता जिला मंत्री वैभव त्यागी की पैर की सर्जरी होने के बाद फिर हुई तबीयत खराब पिछले 3 दिन से मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं वैभव त्यागी , शनिवार में फिर दोबारा होगी पैर की सर्जरी। पिछले महीने भाजपा नेता वैभव त्यागी की तबीयत खराब होने पर उन्हें शहर के ईवान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर डॉक्टरों के द्वारा उनकी पैर की सर्जरी की गई थी, वैभव त्यागी को रुक रुक कर बुखार चढ़ रहा है,वैभव त्यागी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और पार्टी में लंबे समय से वह अलग-अलग पदों पर रहकर कार्य कर चुके हैं। वही वैभव त्यागी की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर उनके शुभचिंतक ईश्वर से उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।।
" "" "" "" "" "