अनुज त्यागी राजसत्ता पोस्ट
लखनऊ। ताज होटल में हनुमान गढ़ी, अयोध्या के महंत राजू दास से हुई झड़प के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की। मौर्य ने एबीपी न्यूज चैनल की एंकर रूबिका लियाकत पर साजिश करने का लगाया आरोप।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ कमिश्नर को पत्र लिखते हुए लिखा है मुझे अतिथि के रूप में आज 15 फरवरी को दोपहर 12:30 एबीपी के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया था, मेरे उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने व शिखर सम्मेलन से निकलते समय महंत राजू दास हनुमानगढ़ी अयोध्या एवं महंत परमहंस दास तपस्वी छावनी मंदिर एवं उनके कुछ साथियों के साथ तलवार फरसा से मुझ पर हमले का प्रयास किया गया। समर्थकों द्वारा बीच-बचाव करने पर मैं सकुशल अपने वाहन में बैठकर घर आ गया, उक्त लोगों द्वारा पूर्व में मुझे मारने के लिए 21लाख की रकम भी घोषित की है। यह जानते हुए भी इस कार्यक्रम में बुलाना एवं उन्हें निर्धारित समय से पहले बुलाकर हत्यारों के साथ बैठाना भी कुटिल साजिश है। ताज होटल जैसे सुरक्षित प्रतिष्ठान जहां मोबाइल एवं व्यक्ति का सम्मान एवं उनके वस्त्रों की तलाशी उच्च मानक के अनुरूप लिया जाता है ऐसे में उक्त लोगों के द्वारा धार धार शास्त्रों के साथ अंदर रहकर मेरा प्रतीक्षा करना एवं निकलते समय हमला करना बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है। इसके साथ ही एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत द्वारा शिखर सम्मेलन में मुझसे पहले प्रश्न के रूप में यह पूछना कि स्वामी प्रसाद मौर्य साहब आपका ताज तक का सफर ठीक रहा। आप जहां से निकले जहां पहुंचे सफर आपका बढ़िया रहा एवं उक्त कार्यक्रम में मेरे पहुंचने से पूर्व रुबिका लियाकत का महंत राजू दास हनुमानगढ़ी अयोध्या के साथ ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए यह लिखा जाना कि स्वामी प्रसाद मौर्य को सनातनी का खौफ शिखर सम्मेलन में आने से मना करने लगा पहले राजू दास को वहां से हटाओ तब मैं कार्यक्रम में आऊंगा। स्वामी प्रसाद मौर्य जी आप बीजेपी का विरोध करो योगी जी का विरोध करो संघ का विरोध करो इसका मतलब यह नहीं कि आप रामचरितमानस और कहीं ना कहीं पूर्व नियोजित षडयंत्र है जिसमे न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत की भूमिका भी संदिग्ध है एबीपी न्यूज़ बहुत ही प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल है जिससे इस प्रकार की साजिश की उम्मीद नहीं करता था फिर भी ऐसा हुआ यह दुखद है अतः आप इस प्रकरण को देखते हुए मुझे अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।।
बता दे आज दोपहर न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम के दौरान हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य की आपस में भिड़ंत हो गई थी और बात हाथापाई मारपीट तक पहुंच गई थी।
वही महंत राजू दास का कहना है कि स्वामी प्रसाद के समर्थकों के द्वारा मेरी जानलेवा पिटाई की गई है।
राजसत्ता पोस्ट 8171660000
" "" "" "" "" "