पत्रकार कपिल त्यागी की माताजी पंचतत्व में हुई विलीन
नोएडा 15 फरवरी बुधवार
वरिष्ठ पत्रकार दैनिक हिंट के चेयरमैन और news1 इंडिया के डायरेक्टर कपिल त्यागी की माताजी भाग्यवंती का आज सुबह 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव जनपद मुजफ्फरनगर के गांव भैसानी में हिंदू रीति रिवाज के तहत जेष्ठ पुत्र प्रमोद त्यागी ने किया इस दौरान मीडिया जगत, प्रशासनिक अधिकारी गण , राजनीतिक व क्षेत्र के हजारों की संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे सभी ने मृत आत्मा को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा को बैकुंठ धाम की प्राप्ति की कामना की।।
" "" "" "" "" "