पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ दो बदमाश घायल….
10 फरवरी शुक्रवार देर रात यूपी के जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के करौडी मोड पर चेकिंग के दौरान बदमाशों व पुलिस की मुठभेड़ हो गयी, मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने से घायल हो गए…दोनों बदमाश लूट के आरोपी थे 6 फरवरी को फाइनेंस कर्मी सुनील कुमार से 59000 रुपये की लूट की थी जिसके बाद से दोनों बदमाश फ़रार चल रहे थे।
दरअसल आपको बता दें पूरा मामला शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र करोड़ी मोड़ का है जहां चेकिंग के दोरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए दिनांक 6 फरवरी 2023 को ग्राम कसेरवा खुर्द में भारत फाइनेंस के कर्मी सुनील कुमार निवासी चिल्काना सहारनपुर से तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा लगभग ₹59000 लूट लिए थे जिस के संबंध में थाना आदर्श मंडी पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था दोनो बदमाश सुमित पुत्र राजवीर निवासी ग्राम शीतलगढ़ी थाना झिंझाना व दूसरा प्रमोद पुत्र चंद्रपाल थाना शाहपुर ( मुजफ्फरनगर ) घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया है मुठभेड़ में एक कांस्टेबल राहुल थाना आदर्श मंडी भी घायल हुआ है बदमाशों के पास से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो तमंचे व 3 जिंदा कारतूस व 3 खोखा कारतूस व लूटा हुआ टैब सैमसंग व लूट के 25000 रुपये बरामद हुई है।
" "" "" "" "" "