ग्राम सोहनचिडा निवासी सिपाही सचिन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत
गमगीन माहौल में सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ किया गया सिपाही का अंतिम संस्कार,पुलिस ने दिया अर्थी को कंधा
थाना नागल क्षेत्र के गांव सोहनचिड़ा निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत सिपाही सचिन की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी।
सहारनपुर
कल देर रात एक सड़क दुर्घटना में पुलिस के जवान सचिन कुमार की मृत्यु हो जाने से आज गमगीन सहारनपुर एवम थाना किरतपुर पुलिस विभाग के जवानों ने सचिन की अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट पर स्वामी देकर राजकिय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार।आपको बता दें,कि थाना नागल क्षेत्र के गांव सोहनचिड़ा निवासी सचिन कुमार पुत्र महेंद्र सिंह 2016 बैच में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे तथा वर्तमान में बिजनौर के थाना किरतपुर में कार्यरत थे और यूपी पुलिस में ही कार्यरत अपनी पत्नी संग किरतपुर में ही किराए पर रहते थे,कि रात्रि करीब दस बजे ड्यूटी के दौरान विभागीय कार्य से किसी गांव जा रहा थे कि रास्ते मे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
किरतपुर पुलिस द्वारा राजकीय सम्मान के साथ जवान के शव को पैतृक गांव सोहनचिड़ा जनपद सहारनपुर भिजवाया गया। सिपाही की अर्थी को कंधा देते हुए क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह,थाना नागल प्रभारी सूबे सिंह व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह भावुक हो गए।
शमशान घाट में क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह,थाना प्रभारी सूबे सिंह, उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सहारनपुर स्थित पुलिस लाइन से पहुंची टुकड़ी ने अंतिम संस्कार से पूर्व सिपाही को सलामी दी गई तत्पश्चात सिपाही का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान समस्त ग्रामवासी व बिजनौर से विभागीय साथी भी रहे मौजूद।सिपाही सचिन की इस मृत्यू पर शमाशान घाट पर मोजूद हर किसी की आंखें नम रही।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान
" "" "" "" "" "