उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रोडवेज बसों (Roadways Buses) का किराया बढ़ा दिया गया है, जिसका फैसला उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण (UPSRTC) द्वारा लिया गया है. बसों के किराए में लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यह फैसला उत्तर प्रदेश में सोमवार से लागू कर दिया गया है. वहीं यूपीएसआरटीसी ने किराए में बढ़ोतरी की वजह महंगा डीज़ल बताया है. बोर्ड ने बताया कि इससे पहले साल 2020 में रेट बढ़ाए गए थे.
इससे पहले 2020 में जब बसों का किराया बढ़ाया गया था तब डीज़ल 63.50 रुपए प्रति लीटर के करीब था और अब जब डीज़ल 90 रुपए के करीब है, तो बसों मे 25 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है. अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी था, लेकिन सोमवार से नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो गया है.
वातानुकूलित बसों का भी बढ़ा किराया
साधारण बस सेवा के किराया बढ़ोतरी के साथ ही निगम की वातानुकूलित बसों के किराये में भी बढ़ोतरी हुई है. जनरथ बस 3*3 का किराया 163. 86 पैसे, जनरथ बस 2×2 का किराया 193.76 पैसे, वातानुकूलित स्लीपर बस का किराया 258.78 पैसे और वॉल्वों बसों का किराया 286.14 पैसे प्रति यात्री प्रति किलो मीटर हो गया है. किराए में की गयी उक्त बढ़ोत्तरी के बाद भी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का किराया उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र और हिमाचल राज्य से कम ही है.
बता दें कि सोमवार को आदेश जारी होने के बाद रोडवेज बसों का किराया लागू कर दिया गया है. इसी के साथ अब यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. नया किराया लागू होने पर 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ गया है. यानी प्रति किलोमीटर दर पहले 1.05 पैसे थी, जबकि अब यह 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़कर 1.30 पैसे कर दी गई है.
" "" "" "" "" "