वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी सिलसिले में अडाणी ग्रुप की टीम अहमदाबाद ने अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है. टीम ने हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज को मेंटर घोषित किया था. अब बैटिंग और बॉलिंग कोच की घोषणा की है. अहमदाबाद ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रेचल हेन्स को हेड कोच नियुक्त किया है. जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी तुषार अरोठे को बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी है. टीम ने कोचिंग स्टाफ में और भी पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया है.
अहमदाबाद ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रेचल हेन्स को हेड कोच बनाया है. जबकि तुषार अरोठे को बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. वे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. तुषार को इसके साथ-साथ कोचिंग का भी अनुभव है. टीम ने नूशीन अल खदीर को बॉलिंग कोच बनाया है. खदीर भारत की अंडर19 महिला टीम की बॉलिंग कोच हैं. वे भारतीय टीम के लिए 100 वनडे विकेट ले चुकी हैं. अहमदाबाद ने वीमेन्स प्रीमियर लीग के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी रेसल हेन्स का इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 77 महिला वनडे मुकाबलों में 2585 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं. वे 6 टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं. इसके साथ-साथ 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 850 रन बनाए हैं. तुषार अरोठे की बात करें तो वे घरेलू मैचों में करीब 250 विकेट ले चुके हैं. वे भारतीय महिला टीम के कोच भी रह चुके हैं.खदीर भारत की अंडर19 वीमेन्स टीम की कोच हैं. उनकी कोचिंग में ही टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी है. अहमदाबाद ने अपने कोचिंग स्टाफ में टॉप कोचों को शामिल किया है.
" "" "" "" "" "