मुजफ्फरनगर।मंसूरपुर शुगर मिल के तोल लिपिक कर्मचारियों के द्वारा शाहपुर में थाने के सामने तोल केंद्र पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के बीच आज देर शाम जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी दूल्हेरा पहुंचे जहां उन्होंने तोल कर्मियों की समस्या को सुना और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान से उनकी फोन पर बात कराई जिसके बाद मुजफ्फरनगर सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने मिल के संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया संजीव बालियान इस समय अपने हरियाणा प्रवास पर हैं,बता दे मंसूरपुर शुगर मिल के सभी गन्ना तौल लिपिक कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिससे गन्ने के तोल सेंटर पर तोल बंद होने से किसानों के सामने गन्ना डालने की परेशानी पैदा हो गई है।।