आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांच वर्षीय मासूम खेलते हुए निर्माणाधीन मकान में बने शौचालय के टैंक में गिरा
स्वजनों ने आनन-फानन मियाँगंज सीएचसी ले गये जहां पर चिकत्सक डाॅक्टर शोएब अली ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया
मृतक हम्माद पुत्र अनीस 25 दिसंबर को अपनी नानी के यहां आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद आया था
मृतक का परिवार जनपद औरैया के थाना फफूंद जिले के कस्बा फफूंद का रहने वाला है
मौत की सूचना पर आसीवन थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज कुमार मौके पर मौजूद
जनपद उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद का है।
" "" "" "" "" "