Breaking news

मोदी और योगी सरकार का जनपद को मिला बड़ा तोहफा

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया की पहल पर मिला है तोहफा

इटावा शहर के रामनगर रेलवे फाटक जल्द ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावनाएं।
केंद्र सरकार ने जनपद को दिया तोहफा। करीब 72 करोड़ की लागत से डेढ़ वर्ष में फ्लाई ओवर बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। लगभग 750 मीटर लंबा होगा फ्लाईओवर। रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से काफी लंबे समय से जूझ रहे शहरवासी।

गौरतलब है कि कई वर्षों से शहर में रामनगर रेलवे क्रासिंग पर हर समय फाटक बन्द रहने से आने जाने वालों को काफी समय तक इन्तजार करना पडता था। लाइनपार के वासी करीब 10 वर्षो से यहां फ्लाई ओवर की मांग कर रहे थे। 2019 में बीजेपी से लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया ने सांसद बनने के बाद यहां की इस गंभीर समस्या को समझा। बताया जाता है कि सांसद डा रामशंकर कठेरिया ने रेल मंत्रालय में इस क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए कई बार पत्राचार और स्वयं जाकर रेल मंत्री, रेलवे अधिकारियों मांग की जिसके बाद रेलवे ने इस पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए हरी झंडी दे दी थी। लेकिन यूपी सरकार से इस पर झंडी नही मिल रही थी। जिसके बाद अब सभी संबधित विभागों की एनओसी रेलवे अधिकारियों को प्राप्त हो चुकी है जिसके बाद अब जल्द इस क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज तैयार होगा।

बताते चले आज शनिवार को साल के आखिरी दिन में बीजेपी सांसद व रेलवे के अधिकारी इस क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे। और सांसद ने रेलवे अधिकारियों से इस पुल के निर्माण में कितना समय और लगात के बारे में जानकारियां ली।

बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने इस ओवर ब्रिज के निर्माण होने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की बात कहते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि इस जिले से 4 बार मुख्यमंत्री हुए लेकिन शहर की एक बड़ी समस्या का निदान नही हो सका लेकिन अब बीजेपी सरकार में एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है जोकि करीब डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा और शहरवासियों को लाइन पार आने जाने में किसी जाम में भी फसना पड़ेगा।

 

रिपोर्ट : सौरभ द्विवेदी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *